बहराइच देर रात घर वापस लौटते समय बाइक सवार को मारी गई गोली जांच में जुटी पुलिस। फाइल फोटो बहराइच स्थित नहर पुलिया के निकट "घात लगाए ...
बहराइच देर रात घर वापस लौटते समय बाइक सवार को मारी गई गोली जांच में जुटी पुलिस।
Highlights:
![]() |
फाइल फोटो |
बहराइच स्थित नहर पुलिया के निकट "घात लगाए बैठे बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी" घटना में घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
Title: बहराइच में दिनहाड़े बदमाश मार रहे गोली, - Bullets are being shot in daylight in Bahraich
Top Stories: Newly
Also Read: अगर दुनिया में मुस्लिम ना होते तो क्या होता
Powered By Fakharpur News
हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस जांच में जुट गई है। घटना का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, हरदी थाना क्षेत्र के पूरेगंगाप्रसादसिंह गांव निवासी सुरेश सिंह (33) बाइक पर सवार होकर खैरीघाट थाना क्षेत्र के मकरंदा गांव स्थित निमंत्रण में गए थे। सोमवार देर रात तकरीबन 11 बजे घर वापस लौटते समय रायपुर थैलिया स्थित नहर के पास बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर फायर झोंक दिया। युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। घायल युवक को चिकित्सकों ने ट्रामा रेफर किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
COMMENTS